निघासन। मायके गई पत्नी से गुस्साए एक पति ने परिजनों की गैर मौजूदगी में बंाके से प्रहार कर हाथ काट दिया। ग्रामीणों ने उसे दबोच कर बंधक बना लिया। आरोपी के साला व उसकी पत्नी थाने लाई और एसओ के सामने पेश किया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर घटना की रिर्पोट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव बल्लीपुर निवासी छोटी ने बताया कि उसका विवाह करीब आठ बरस पहले पलिया थाना क्षेत्र के गांव सिंगहिया के उमेश के साथ हुआ था। शादी के करीब एक साल बाद उमेश को शराब पीने की आदत पड़ गई। जिसके चलते उमेश ने करीब दो बीघा जमीन भी बेच दी थी। उसके बाद से वह बदसलूकी करता ही रहता था। धायल छोटी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
निघासन। मायके गई पत्नी से गुस्साए एक पति ने परिजनों की गैर मौजूदगी में बंाके से प्रहार कर हाथ काट दिया। ग्रामीणों ने उसे दबोच कर बंधक बना लिया। आरोपी के साला व उसकी पत्नी थाने लाई और एसओ के सामने पेश किया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर घटना की रिर्पोट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव बल्लीपुर निवासी छोटी ने बताया कि उसका विवाह करीब आठ बरस पहले पलिया थाना क्षेत्र के गांव सिंगहिया के उमेश के साथ हुआ था। शादी के करीब एक साल बाद उमेश को शराब पीने की आदत पड़ गई। जिसके चलते उमेश ने करीब दो बीघा जमीन भी बेच दी थी। उसके बाद से वह बदसलूकी करता ही रहता था। धायल छोटी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।