शोर मचाने पर बदमाश भागे, भागते समय 15 हजार गिरे
बिजुआ। भीरा कस्बा में गुरुवार की रात दीवार फांदकर करीब आधा दर्जन बदमाश एक घर में घुस गए और असलहों की दम पर लाखों का माल लूट लिया। वारदात केबाद घर से निकल रहे बदमाशों को देखकर पड़ोसियों ने शोर मचा दिया, शोर सुनकर भाग रहे बदमाशों के पास से पंद्रह हजार रुपये गिर गए, जिसे ग्रामीणों ने पीड़ित को सौंप दिया। सूचना पाकर रात में पुलिस भी मौकेपर पहुंच गई।
घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है। लखीमपुर-भीरा मार्ग के समीप मुजीब अपनी पत्नी, मां एवं चार बच्चों के साथ रहते हैं। रात करीब दो बजे दीवार फांदकर पांच बदमाश मुजीब केघर में घुस आए। मुजीब उस वक्त आंगन में सो रहे थे, बदमाशों ने मुजीब को एक कमरे में बंद कर दिया। घर में रखे 80 हजार रुपये, पत्नी के जेवर आदि लूट कर फरार हो गए। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद जब घर से बाहर निकले, तो उनको देखकर पास के रहने वाले एक शख्स ने शोर मचा दिया। उधर, मुजीब भी कमरे से शोर मचाने लगे। बताते हैं कि बदमाशों के भागने के दौरान 15 हजार रुपये रास्ते में गिर गए, जिसे ग्रामीणों ने मुजीब को सौंप दिया। भीरा एसओ राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
00000000
हजारों के सामान चोरी में रिपोर्ट
मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव दिलावरपुर निवासी अवधेश ने घर से माल, जेवर, बर्तन तथा कपड़ा आदि हजारों का सामान चुरा ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में उसने कहा है कि 23 मई को वह रिश्तेदारी में गया, उस समय घर पर कोई नहीं था। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 24 हजार रुपये नगद, सोने का हार, कुंडल, पायल, झुमकी, बर्तन और कपड़ा आदि चोरी कर लिए। बक्सा गांव के पश्चिम स्कूल के पास पड़ा मिला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।