{"_id":"1-42421","slug":"Lakhimpur-42421-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"भुगतान न मिलने पर नरेगा मजदूरों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भुगतान न मिलने पर नरेगा मजदूरों का प्रदर्शन
Lakhimpur
Updated Sat, 26 May 2012 12:00 PM IST
दस दिन के भुगतान में भी कम हाजिरी दर्शाने का आरोप
पलियाकलां। ग्राम पंचायत बसंतापुर खुर्द के मजरा बुद्धापुरवा के तमाम नरेगा मजदूरों ने 20 मार्च के बाद मजदूरी का भुगतान न किए जाने के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्हाेंने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भुगतान कराने की मांग की।
बसंतापुर खुर्द के मजरा बुद्धापुरवा निवासी नरेगा मजदूर शुक्रवार को तहसील में एकत्र हुए और 20 मार्च से नरेगा के कामों में मजदूरी का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नरेगा मजदूरों का आरोप था कि काम करने के बाद 20 मार्च से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनका परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इससे पहले जो दस दिन का भुगतान किया गया, उसमें भी हाजिरी कम दिखाई गई है। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम मनोज कुमार पांडे को एक ज्ञापन सौंप कर बकाया मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। एसडीएम ने उन्हें जांच कर शीघ्र ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
प्रदर्शनकारियों में जगजीवन, काशीराम, होरीलाल, भगौता, राममूर्ति, कलावती, विशाल, रामवती, राममिलन, वलजीत, गंगादेवी, ज्ञानवती, फूलचंद, मनोज, पार्वती, प्रहलाद, सुनील, अशोक, तारावती, राजकुमारी, राजेश्वरी, सावित्रि, चंद्रकली आदि महिला व पुरुष नरेगा मजदूर शामिल रहे।
दस दिन के भुगतान में भी कम हाजिरी दर्शाने का आरोप
पलियाकलां। ग्राम पंचायत बसंतापुर खुर्द के मजरा बुद्धापुरवा के तमाम नरेगा मजदूरों ने 20 मार्च के बाद मजदूरी का भुगतान न किए जाने के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्हाेंने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भुगतान कराने की मांग की।
बसंतापुर खुर्द के मजरा बुद्धापुरवा निवासी नरेगा मजदूर शुक्रवार को तहसील में एकत्र हुए और 20 मार्च से नरेगा के कामों में मजदूरी का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नरेगा मजदूरों का आरोप था कि काम करने के बाद 20 मार्च से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनका परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इससे पहले जो दस दिन का भुगतान किया गया, उसमें भी हाजिरी कम दिखाई गई है। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम मनोज कुमार पांडे को एक ज्ञापन सौंप कर बकाया मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। एसडीएम ने उन्हें जांच कर शीघ्र ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
प्रदर्शनकारियों में जगजीवन, काशीराम, होरीलाल, भगौता, राममूर्ति, कलावती, विशाल, रामवती, राममिलन, वलजीत, गंगादेवी, ज्ञानवती, फूलचंद, मनोज, पार्वती, प्रहलाद, सुनील, अशोक, तारावती, राजकुमारी, राजेश्वरी, सावित्रि, चंद्रकली आदि महिला व पुरुष नरेगा मजदूर शामिल रहे।