मितौली। कस्ता-ममरी मार्ग पर सेनपुर गांव के पास बुधवार रात एक बालिका की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं।
बुधवार रात बंबिहा गांव निवासी देवकी प्रसाद का पुत्र रामू अपनी बहन 13 वर्षीय पूनम के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोली मारकर पूनम की हत्या कर दी थी। हमलावर रामू को मारना चाहते थे। एसओ महेंद्र प्रताप ने बताया कि वादी रामू की तहरीर पर रामपाल, सियाराम व लालजी निवासी सरेली और अंबिका निवासी ठकुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के बीच होली के दौरान विवाद हुआ था।