पलियाकलां। बुधवार देर शाम भीरा की ओर से आ रही एक बाइक की टक्कर से ग्राम बोझवा निवासी एक वृद्धा की मौत हो गई और एक व्यक्ति व किशोर बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जबकि बाइक की टक्कर से मरी ग्राम बोझवा निवासी पप्पू की 65 वर्षीया मां का पुलिस को सूचना देने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर संबंधित भीरा पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इंकार किया है।