धनगढ़ी। गृह कलह के चलते एक मां ने अपने दो बच्चों को चाउ-चाउ (मैगी) में जहर मिलाकर खिला दिया। जिससे उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
धनगढ़ी के पुलिस अधीक्षक घनश्याम आर्याल ने बताया धनगढ़ी की मिलन चौक निवासी राधिका न्यूपाने ने बुधवार शाम अपने दो नन्हे-मुन्ने बच्चों को चाउ-चाउ (मैगी) में जहरीला पदार्थ मिला कर खिला दिया। इससे बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों ने उन्हें आनन-फानन में धनगढ़ी सेती अंचल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें कोहलपुर नेपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। जहर खिलाने का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस जांच रही है। बताया गया है कि राधिका का पति अतरिया में सशस्त्र पुलिस बल में तैनात है।