निघासन-खीरी। चचरा गांव में बृहस्पतिवार देर शाम आग लग जाने से ग्राम प्रधान के घर समेत 153 मकान जल कर राख हो गए। आग गांव के पश्चिम स्थित एक घर से लगी। पछुआ हवाओं के चलते कुछ ही देर में आग पूरे गांव में फैल गई। इस अग्निकांड में ग्राम प्रधान ओम प्रकाश के घर समेत राम कुमार, मौजी, सियाराम, ऊषा, पच्चू, गोकरन, राम दयाल, वेद, सुरेंद्र, जुम्मन आदि 153 लोगों के घर जल कर राख हो गए। आग अचानक लगी कि कोई भी अपने घर का कोई सामान बचा नहीं सका। अग्निकांड में करीब 15 मवेशी जिंदा जल गए। आग बुझाने के प्रयास में लाखन की पत्नी सुमिरता बुरी तरह झुलस गई। उसे उपचार के लिए निघासन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जबकि सूचना दिए जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची।