पसियापुर में 37 घर जले, गाय-बछड़ झुलसे
मिर्जागंज में 50 घर आग की भेंट चढ़, लाखों का नुकसान
लखीमपुर खीरी। जिले के विभिन्न स्थानों पर लगी आग में करीब 110 घर राख हो गए। मैलानी थाना के ग्राम पसियापुर में आग 37 घर आग की भेंट चढ़ गए। दो बकरियां जलकर मर गईं तथा एक गाय और बछड़ भी झुलस गया है। इसके अलावा निघासन क्षेत्र के मिर्जागंज तथा गोला के अजान में से काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकांश स्थानों पर सूचना के बाद भी दमकल दस्ता मौके पर नहीं पहुंच सका। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
संसारपुर। दुपहर बाद ग्राम पसियापुर में आग लगने से भीषण गर्मी और तेज हवाओं के चलते प्रेमपाल, नंगाराम, रामऔतार, डालचंद, जयवीर प्रसाद, छैलबिहारी, रघुवर, माधवराम, उमाकांत, रामराखन सहित 37 घर जलकर राख हुए हैं। इन घरों में संतराम की दो बकरियां जलकर मर गई हैं। गुड्डू की एक गाय और बछड़ बुरी तरह झुलस गया है।
पीड़ित बताते हैं कि उनके गांव में काफी अरसे से दारू बनाई जाती है, जिसकी शिकायत संसारपुर चौकी और मैलानी थाने में भी की गई, लेकिन दारू बनना बंद न होने का खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ है। इन घरों में नकदी, कपड़, बिस्तर, अनाज, चारपाई सबकुछ यथास्थान जलकर खाक हो गया है। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर नहीं पहुंचे। प्रधानपति औसाद खां ने इंजन चलवाकर पानी से आग बुझवाई।
अजान। पड़स के गांव मढ़या में हरिनाम के घूरे से उठी चिंगारी से आग लगने पर छोटेलाल, शत्रोहनलाल, हरिनाम, मोहनलाल के घर जल गए। जिनमें छोटेलाल के पांच हजार और शत्रोहनलाल के चार हजार रुपया सहित कपड़, बिस्तर, अनाज जलकर खाक हो गए। यहां भी सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ नहीं पहुंच सकी।
निघासन। गांव मिर्जागंज में खाना बनाते समय लगी आग से करीब पचास घरों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गांव मिर्जागंज में गुरूवार दोपहर इंसान अली के घर में खाना बन रहा था। तेज हवा के कारण अचानक आग भड़क उठी और विकराल रूप धारण कर लिया। पड़सी मंगू, सराफत, साहिद, आरिफ, मुनीश, शब्बीर, बराती, बादशाह, गुडडू, अतहरबेग, हसन, शाकिर, नसरत, जाहिद समेत करीब पचास घरों में सामान भस्म हो गया।
आग से छैलू के पचास हजार रुपये, आरिफ के तीस हजार रुपये का कपड़ वर्तन अनाज समेत लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड से पीड़त लोगों की सुधि लेने कोई भी तहसील कर्मी गांव नहीं पहुंचा है ।
महेवागंज। पूजा गांव पंचायत के मठऊपुरवा में ढिबरी की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड में राकेश, सुत्तन, विनोद, निराला, मुन्ने, गुड्डू आदि समेत 15 घरों में सामान जलकर स्वाहा हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।