लखीमपुर खीरी। थाना भीरा क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम बरुवाकलां निवासी तुलाराम की 50 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी बुधवार शाम को पलिया मार्ग पर जा रहीं थी। तभी किसी बाइक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।