एक गाय और दो बकरियों की जलकर मौत
अनाज, कपड़ा, संपत्ति खाक, लाखों का नुकसान
धौरहरा (लखीमपुर खीरी)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनाबाबा में खाना बनाते समय भड़की आग की चपेट में आकर 30 घर जल गए। लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा और सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। आग पर काबू पाने को फायर ब्रिगेड टीम देर से पहुंची। धौरहरा एसडीएम विनोद गुप्ता ने अगिभनपीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया है।
नरैनाबाबा गांव निवासी रामनरेश के घर दोपहर को चूल्हे पर खाना बन रहा था। बताते हैं कि हवा के तेज झोंके से अचानक आग छप्पर में लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अफसर अली, शंकर, हरिनाम, लल्लू, ढोड़े, राजकुमार, रामलखन, हरिप्रसाद, विजय शंकर, केशवराम, दयाराम, सोमबारी समेत करीब 30 घर जल गए। आग की लपटों में झुलसकर दयाराम की एक गाय और सोमबारी की दो बकरियां जलकर मर गई। अगिभनकांड की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीएम विनोद गुप्ता ने बताया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी। भोजन की व्यवस्था कराने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए हैं।