मोहम्मदी। कोतवाली क्षेत्र के गांव धमौला निवासी एक व्यक्ति ने चार लोगों पर 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ग्रामीण ने कहा कि 20 मई को वह रिश्तेदारी में गए थे। उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। रात एक बजे के करीब गांव के ही सन्नातुल्ला, उनके पुत्र जावेद, सावेद और परवेज उसे बहला फुसलाकर भगा ले गए। उसका यह भी आरोप है कि वह अपने साथ 90 हजार रुपये का जेवर भी ले गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।