लखीमपुर खीरी। सीपेज व बांध निर्माण किसान समिति के सदस्य संजय कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर छोटे किसानों से गन्ना आपूर्ति को समिति का नया सदस्य बनते समय 221 रुपये सदस्यता शुल्क के स्थान पर सिर्फ 21 रुपये लेकर सदस्य बनाने तथा शेष 200 रुपये गन्ना आपूर्ति के बाद भुगतान से काट लेने की मांग की है। श्री वर्मा ने पत्र में लिखा है कि जिले में अधिकांश किसान लघु कृषक की श्रेणी में आते हैं, जो सदस्यता शुल्क 221 रुपये जमा करने में असमर्थ हैं।