दो जानवरों की भी जलकर मौत
पसगवां। गांव रामपुर रामदास में घूरे की आग से करीब 60 घर जलकर राख हो गए। अगिभनकांड में एक बकरा, पड्डे की भी जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका।
गुरुवार की दोपहर तेज हवा के चलते ग्राम रामपुर रामदास में घूरे की चिंगारी से गांव में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर दिया। आग से शिवनरायन, संतोष, छेदालाल, मंगरे, रामपाल, विजेंद्र, नन्हे, मैनबाबू, हरिप्रसाद, मन्नालाल, शिवनरायन, जयसुख लाल, जगपाल, कल्लू, वेद प्रकाश, नरेश, उमेश, सुरेश, हेमराज आदि के घर जल गए। आग से हेमराज की चक्की, श्रीराम, सुरेश और राम सिंह का ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया। वहीं राजेंद्र बहादुर का पड्डा, राकेश की बकरी जलकर मर गए। ग्रामीणों के घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जबकि दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच सके।
भीखमपुर। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मढ़िया में भी घूरे की चिंगारी से छह घर जल गए, जिसमें काफी नुकसान का अनुमान है। सबसे पहले आग रामनिवास के घर में लगी, जिसके बाद छोटेलाल, शत्रोहनलाल, मोहन, हरिनाम और शिवराज के घर जल गए। छोटेलाल के घर रखी पांच हजार की नगदी और मकान बनवाने के लिए रखी इमारती लकड़ी जलकर नष्ट हो गई। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। जबकि राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।