पसगवां। गांव दिलावरनगर में मंगलवार को पुलिस व ग्रामीणों के बीच संघर्ष के मामले में पुलिस ने गुरुवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार करजेल भेज दिया।
एसओ रामऔतार यादव ने बताया कि दिलावरनगर के रामशंकर, गौरीशंकर, सुखदेव, रामजी लाल, मकनून, रामलाल को बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा आदि धाराओं में गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। उधर, दिलावरनगर के मुनैउद्दीन का कहना है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करके संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं। उनके घर जला डाले, पीटा भी, महिलाओं के साथ बेरहमी का व्यवहार किया गया, बावजूद पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। राष्ट्रीय वनजन श्रमजीवी मंच की संयोजिका रोमा ने अमर उजाला को बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत मुख्य सचिव से की है, वह डीएम और एसपी से भी न्याय दिलाने की बात कर रही हैं।