सड़क किनारे गड्ढे में छिपकर खेल रहे थे
पलियाकलां/खजुरिया। संपूर्णानगर के राजेश्वर नगर गांव में सड़क निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढों में खेल रहे दो बच्चे मिट्टी खिसकने से दब गए। जब तक उन्हें निकाला जाता एक बच्चे की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे को घायलावस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्राम राजेश्वरनगर में कुछ दिन पहले सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी से सड़क किनारे खुदाई कर मिट्टी सड़क पर डाल दी गई थी। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे इन गड्ढों में छिपकर अक्सर खेला करते थे। बुधवार को गांव के 15 वर्षीय टिंकू पुत्र देवेंद्र तथा उसका हमउम्र अतीश पुत्र हरेंद्र कुमार अन्य बच्चों के साथ यहां खेल रहे थे। छिपने के लिए जब दोनाें सड़क किनारे बने एक गड्ढे में बैठे थे, उसी समय सड़क की काफी मिट्टी धसककर उनके ऊपर जा गिरी और वे उसी में दब गए। साथ खेल रहे अन्य बच्चों को वे नहीं मिले तो उनके घर जाकर सूचना दी गई। ग्रामीणों ने उन्हें खोजना शुरू किया तो वह मिट्टी में दबे पाए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि टिंकू पुत्र देवेंद्र कुमार की तब तक मौत हो चुकी थी और अतीश की सांसे चल रही थीं। उसे तत्काल एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाकर दवा दिलाई गई। उधर, संपूर्णानगर पुलिस ने बताया कि उसे इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है।