अतिक्रमण रोकने को प्रदेश सरकार का निर्णय
शासनादेश मिलते ही खोजे जाने लगे बाउंड्रीविहीन कब्रिस्तान
लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन अब स्वयं कब्रिस्तानों की पैमाइश कराकर उस पर चाहरदीवारी का निर्माण स्वयं कराएगा। प्रदेश सरकार ने इस बाबत शासनादेश जारी कर सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने इसकी पुष्टि करते हुए जिले के बाउंड्रीविहीन कब्रिस्तानों की सूची मंगाई है। डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय कब्रिस्तानों की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए लिया है।
शासनादेश मिलने के साथ ही जिले में इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शासनादेश के पालन के अनुक्रम में जिले की सभी वक्फ संपत्तियों की स्थिति की जांच कराई जा रही है। जहां भी अवैध कब्जा पाया जाएगा उसे शीघ्र हटाने की कार्रवाई किए जाने की बात डीएम ने कही है। डीएम ने बताया कि वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने शहर के गुटैय्याबाग स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों के अवैध कब्जे के प्रयास की बात कही है। इसे वह दिखवा रहे हैं। जो भी आरोपी लोग होंगे उन पर कार्रवाई होगी। डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कब्रिस्तान की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए स्वयं चाहरदीवारी बनवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों और वक्फ निरीक्षक से बाउंड्रीविहीन कब्रिस्तानों की सूची मांगी है। जिससे उसपर चाहरदीवारी खिंचवाई जा सके।
डीएम ने बताया कि शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद तथा गुटैय्याबाग स्थित कब्रिस्तान में चाहरदीवारी कराए जाने की आवश्यकता वक्फ बोर्ड पदाधिकारियों ने जताई है। दोनों ही स्थानों पर जिला प्रशासन शीघ्र बाउंड्री निर्माण की कार्रवाई शुरू कर देगा।