नमकीन फैक्ट्री में केरोसिन बरामदगी का मामला
लखीमपुर खीरी। गढ़ी रोड मोहल्ला गोकुलपुरी में नमकीन फैक्ट्री से 10 ड्रम (1950 लीटर) केरोसिन बरामदगी के मामले में डीएम की अनुमति मिलने पर फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है। बरामद केरोसिन को कोटेदार की सुपुर्दगी में दिया गया है।
बीते 21 मई 2012 को डीएसओ ध्रुवराज सिंह ने मय पुलिस टीम नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा था। फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान 10 ड्रम केरोसिन बरामद हुआ था, जो पीडीएस का था। जांच में पाया गया कि गरीबों को वितरित किए जाने वाले पीडीएस केरोसिन का प्रयोग नमकीन बनाने में प्रयोग किया जा रहा था। केरोसिन को जब्त कर कोटेदार की सुपुर्दगी में दिया गया था। इसके बाद डीएम की अनुमति मिलने के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विशाल यादव ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर फैक्ट्री मालिक पंजाबी कॉलोनी निवासी शिवकुमार तोलानी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी फरार बताया जाता है।