अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
पलियाकलां। पेट्रोल के मूल्य में साढ़े सात रुपये प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने पर लोगों में काफी गुस्सा है। कई लोगों ने केंद्रीय सरकार के इस कदम को जहां जन विरोधी करार दिया है वहीं कई अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया है।
पलिया तहसील के कई जागरूक अधिवक्ताओं और व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसडीएम पलिया को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता राजीव शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, जयप्रकाश त्रिपाठी, अमित महाजन, सुनील शुक्ला, संजय राठौर, नगर व्यापार मंडल के महामंत्री चांद कुमार जैन एवं कई अन्य व्यापारियों ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एसडीएम मनोज कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। उधर अधिवक्ता केवी गुप्ता, एसके श्रीवास्तव, सीताराम राठौर, पूर्व सभासद रईश अहमद, राजकुमार वर्मा समेत अनेक नागरिकों ने पेट्रोल का बढ़ा मूल्य वापस लिए जाने की मांग की है।