मझगई। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को ग्राम गंगापुरवा में दुर्गा पूजा कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें आसपास गांवों के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
ग्राम गंगापुरवा के शिव मंदिर पर ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगलवार को दुर्गा पूजा व हवन पूजन किया गया। इसके बाद भंडारा चला। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोगों के साथ ही कन्याओं को भी भोजन कराया गया। इसके बाद रात्रि में कीर्तन मंडली द्वारा भजन गाए गए माता के भजनों का लोगों ने रातभर आनंद उठाया। आयोजन में मां भगवती सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीरज चौरसिया, पूर्व प्रधान अमर नाथ, कोठिया ग्राम प्रधानपति रमाशंकर जाटव सहित ग्रामीणों का भी इसमें विशेष रूप से सहयोग रहा।
उधर, कस्बा मझगई में पंजाब नेशनल बैंक के पास एडवोकेट दिनेश दीक्षित व भाजपा कार्यकर्ता विकास गुप्ता ने तीसरे मंगलवार पर प्याऊ लगाकर ग्रामीणों व राहगीरों को रोक-रोककर ठंडा शर्बत पिलाया। शर्बत पीकर लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। इसमें पंकज गुप्ता, रामनरेश, पुनीत, विपिन व सोनू आदि का भी विशेष सहयोग रहा। उधर, नौगवां व बल्लीपुर तिराहे पर स्टाल लगा कर सारा दिन राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।