बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक
लखीमपुर खीरी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जिले के आर्थिक विकास में बैंक अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाएं। छोटे किसानों और भूमिहीनों का समूह बनाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं ताकि निर्धन लोग आत्मनिर्भर बन सकें। डीएम बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि बैंक समय के अंदर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, छात्रों को वजीफा बैंक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में डाला जाता है। बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में सात दिन के अंदर लाभार्थी के खाते में धनराशि पहुंच जाए।
डीएम ने कहा कि बैंक अधिकारी वसूली प्रमाणपत्रों का मिलान जिलास्तर पर राजस्वकर्मियों से कर लें और तहसीलवार सीडी बनाकर उपलब्ध करा दें। डीएम ने कहा कि 1600 आबादी से ऊपर वाले गांव में बैंकिंग शाखा खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे गांव में या तो बैंक की शाखा खोली जाएं या मोबाइल शाखा अथवा बिजनेस करेस्पॉडेंट के द्वारा इन गांव के लोगों के खाते खुलवाकर लेन-देन करें।
डीएम ने 2012-13 के लिए बने एनुअल एक्शन प्लान की वार्षिकी का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि जिला योजना का लक्ष्य 1600 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है जो किसानों को वितरित किया जाएगा। गत वर्ष 1239करोड़ 17 लाख रुपये का लक्ष्य ऋण वितरण के लिए निर्धारित किया गया था, इसकी अपेक्षा इस वर्ष 28 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, इलाहाबाद बैंक के मंडल प्रमुख रिजवान, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ललित सिन्हा, नाबार्ड के जिला प्रबंधक पार्थो मित्रा, एलडीएम एचएस गिल, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक केडी महाजन व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मोजूद रहे।