मोहम्मदी। गांव भोगियापुर में खेत से गोबर बीनने गई बालिका को लात घूंसों से मार पीटकर बेहोश कर दिया। चौकी अमीरनगर के गांव भोगियापुर में स्व. बालकराम की पुत्री मंदिरा गांव के राजकुमार के खेत में गोबर बीन रही थी, तभी उसका लड़का मनोज आ गया और गाली गलौज करने लगा, इसी बात को लेकर लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।