केंद्रीय टीम ने खंभौली, बेरिया तारनपुर में देखे विकास कार्य
लखीमपुर खीरी। केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल को यहां पहुंची ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी विकास खंड सदर के कई गांवों में पहुंच कर वहां हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर संबंधित विभागों के भी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि निदेशक मनीष आहूवालिया के नेतृत्व में मंगलवार को यह टीम यहां पहुंची थी तथा उसने सदर विकास खंड क्षेत्र के कुछ गांवों का जायजा लिया था। इसके बाद टीम के डायरेक्टर श्री आहूवालिया दूसरे दिन दिल्ली चले गए, लेकिन टीम में शामिल सुपरवाइजर मनीष कुकरेती तथा रितिमन ने बुधवार को सदर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम खंभौली तथा बेरिया तारनपुर पहुंच वहां भारत सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, एसजीएसवाई, इंदिरा आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, पेंशन तथा भूमि संरक्षण योजना के तहत गांवों में कराए गए कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद ग्रामीणों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। टीम के सदस्यों ने बताया कि वह अभी दो दिन और जिले में जांच करेंगे तथा बाद में अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी तथा भारत सरकार को उपलब्ध कराएंगे। टीम के सदस्य निघासन तथा बिजुआ ब्लाक में भी कुछ ऐसे ही विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
इस मौके पर टीम के साथ डीआरडीए के अन्वेषक तकनीकी उमराव सिंह यादव के अलावा जल निगम, समाज कल्याण, पीडब्ल्यूडी तथा डीपीआरओ कार्यालय के भी लोग मौजूद रहे।