तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था
पलियाकलां। नेपाल सीमा पर बसही पोस्ट से एसएसबी जवानों ने मंगलवार रात साइकिलों से नेपाल भेजे जा रहे करीब 70,000 रुपये का सामान जब्त कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
ग्राम बसही के निकट पिलर संख्या 197, 198 के मध्य एसएसबी जवानाें ने आठ साइकिलों पर सामान लादकर ले जा रहे तस्करों को ललकारा तो वे साइकिलें छोड़कर भाग गए। जवानों ने साइकिलों पर लदे 193 लीटर डीजल के अलावा 50 किग्रा चीनी, 45 लीटर सरसों तेल, रिफाइंड, 39 लेडीज सूट, 50 ब्लाउज, सात बोरी सीमेंट, पांच बोरी यूरिया, 160 नग वार्निस, 290 नोटबुक, तीन सीलिंग फैन, एक वाटर पंप आदि मौके से बरामद किए। जिसे आज कस्टम अधीक्षक के सुपुर्द कर दिया गया।