वाहन सीज, हेल्पर गिरफ्तार
ममरी। पुलिस ने मंगलवार रात हिमांचल प्रदेश से मिनी ट्रक में लोड कर लाई गई लाखों रुपये की शराब की 785 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने एक हेल्पर को हिरासत में लेकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हिमांचल प्रदेश की निर्मित शराब की यह खेप लखीमपुर जिले की दुकानों पर सप्लाई की जानी थी।
रात्रि गश्त पर निकले एसओ देवेश कुमार शर्मा, अजान चौकी इंचार्ज आरपी पांडे, एसआई वीपी सिंह आदि पुलिस कर्मियों को यह बड़ी कामयाबी रामपुर गांव में उस समय मिली जब त्रिपाल से ढके मिनी ट्रक संख्या एचआर 38 एन /4929 के आगे पीछे चल रही बुलैरो गाड़ी को देख पुलिस टीम ने समझा कि ट्रक में प्रतिबंधित पशु भरे हैं। पुलिस टीम ने जब ट्रक का पीछा किया तो चालक ट्रक चालू हालत में छोड़ कर भाग निकला उधर बुलैरो पर सवार लोग भी वाहन समेत भाग निकले जबकि पुलिस ने एक हेल्पर को दबोच लिया। ट्रक थाने में लाने पर पता चला कि उसमें हिमांचल प्रदेश की निर्मित शराब की 785 पेटियां भरी हैं। जिसमें 602 पेटियां खाकी और 183 पेटियां सफेद रंग की शामिल हैं। पौवे पर प्रिंट मूल्य 70 रुपए अंकित होने से अनुमान लगाया जाता है कि बरामद शराब की कीमत लगभग 26 लाख रुपए है।
पकड़े गए हेल्पर विश्राम पुत्र देवीदीन निवासी तूलमेलगंज ने पुलिस को बताया कि बिहारीपुर निवासी ठेकेदार आलोक पुत्र जागेश्वर उसे शराब की पेटियां ममरी, महेशपुर, गोला, अजान, कस्ता, मितौली आदि स्थानों की दुकानों पर उतारने के लिए मजदूरी पर गोला से ट्रक में बैठा लाए थे। उसे बुलैरो पर सवार लोगों के नाम विनोद, लालाराम, सुधीर बताए हैं। पुलिस ने बरामद पेटियों और ट्रक कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर फरार लोगों के विरुद्ध धारा 60/63 का अभियोग दर्ज कर हेल्पर को जेल भेज दिया है। आलोक जायसवाल निवासी बिहारीपुर, नवीन निवासी मुन्नूगंज गोला, विश्राम निवासी तूलमेलगंज के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
000
ट्रक में भरी शराब 26 लाख की
एसओ देवेश कुमार शर्मा चौकी इंचार्ज अजान रामप्रकाश पांडे ने मिनी ट्रक संख्या एचआर 38एन/4929 में लोड हिमांचल प्रदेश निर्मित शराब की बरामद हुई 78 पेटियाें में पैक 37,680 पौवों की कीमत लगभग 26 लाख रुपए से अधिक बताई है।
000
हेल्पर बोला, मैं निर्दोष
पकड़े गए हेल्पर विश्राम खुद को निर्दोष बताकर कहता है कि उसे 200 की दिहाड़ी पर आलोक ठेकेदार गोला से बुलाकर लाए थे। ठेकेदार का कहना था कि शराब की पेटियां ठेके की दुकानों पर उतारी जानी हैं। इसी बीच ट्रक रामपुर गांव में पकड़ लिया गया।