पलियाकलां। जांच में दोषी पाए जाने पर दो कोटेदारों के कोटे निरस्त कर दिए गए। बताया गया कि नए कोटेदारों का चयन शीघ्र किया जाएगा। लगातार की जा रही शिकायतों के बाद क्षेत्र के ग्राम सिंगाही खुर्द के कोटेदार सुरेश कुमार और भूड़ा की कोटेदार कल्लोदेवी के कोटे की गत दिवस खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जांच कराई गई, जिसमें शिकायतों को सही पाया गया। नतीजा जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव के आदेश पर दोनो कोटेदारों के कोटे निरस्त कर दिए गए वहीं कल्लो देवी पर 5000 रुपये का जुर्माना भी किया गया। नए कोटेदारों का चयन ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर तय किया जाएगा।