मोहम्मदी/पसगवां। पुलिस उत्पीड़न के विरोध में दिलावरनगर की 50-60 महिलाएं पसगवां थाने में प्रदर्शन कर गिरफ्तार लोगोें को छोड़ने की मांग कर रही हैं। महिला मायादेवी (50) बेहोश हो गईं। जिससे थाने में अफरातफरी मच गई। थाने में भारी संख्या में महिला पुलिस बुला ली गई है।