मैगलगंज खीरी। थाना मैगलगंज क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम जमुनियां शहबाज निवासी सुमेर रैदास का 40 वर्षीय पुत्र चंद्रकुमार कल शाम घर से रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला था। बुधवार को उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणाें ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।