गुस्साए व्यापारियों ने की घेरने की कोशिश, लेकिन भाग निकले इंचार्ज
सीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, तब व्यापारी हुए शांत
मझगईं। नौगवां में एक दुकान के बाहर फोटो खिंचवाने आए युवक को मझगई चौकी इंचार्ज ने बेवजह लात-घूंसों से बुरी तरह पीट डाला। बेवजह बेरहमी से की जा रही पिटाई को देख व्यापारियों का पारा चढ़ गया और उन्हाेंने इंचार्ज को घेरने की कोशिश की, लेकिन इंचार्ज भाग निकले। इसके बाद पुलिस के इस उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों ने हंगामा काटा। सीओ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
वाक्या बुधवार दोपहर करीब 11 बजे का है। त्रिलोकपुर निवासी सोबरन का 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप नौगवां के राठौर कंप्यूटर सेंटर पर फोटो खिंचवाने आया था। इसी दौरान मझगई चौकी इंचार्ज जिलेदार यादव वहां आ गए और युवक से दुकान के अंदर खड़े होने की वजह पूछी। युवक ने उन्हें बताया कि वह फोटो खिंचवाने आया है। चौकी इंचार्ज ने उससे पहचान पत्र मांगा, युवक ने पहचान पत्र घर पर होना बताया। आरोप है कि बस इसी बात से इंचार्ज आग बबूला हो गए और युवक की पिटाई शुरू कर दी। बात दो चार तमाचों तक सीमित नहीं रही, इंचार्ज ने उसे जमीन पर गिराकर लात, घूंसों से बुरी तरह पिटाई की। बेकसूर युवक की बेरहमी से हो रही पिटाई को देख आस पड़ोस के व्यापारियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने लामबंद होकर इंचार्ज को घेरने की कोशिश की, लेकिन इंचार्ज उनके तेवर भांपकर मौके से भाग निकले। इसके बाद व्यापारियों ने पलिया-निघासन मार्ग पर हंगामा काटा। खबर पाकर सीओ नितेश सिंह मौके पर पहुंच गए और व्यापारियों से बातचीत की। व्यापारियों ने उनसे चौकी इंचार्ज के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। सीओ ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी प्रकार व्यापारियों को शांत कराया। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, राजू चौरसिया, अजय, रबी अहमद, विनोद पांडे, लाखन सिंह, रवींद्र कुमार, अख्तर खां, जगदीश चौरसिया आदि व्यापारियों ने कार्रवाई के लिए सीओ को एक पत्र भी सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि चौकी इंचार्ज को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। कार्रवाई न हुई तो व्यापारी चौकी का घेराव करने पर मजबूर होंगे।
बाक्स
पहली नहीं है यह बर्बरता
मझगईं चौकी इंचार्ज का यह क्रूर और मानवता विहीन रवैया कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी करीब आधा दर्जन लोग इसी बर्बरता का शिकार हो चुके हैं। अभी सोमवार को त्रिलोकपुर निवासी अमीनुददीन पुत्र इस्माइल ने आरोप लगाया था कि चौकी इंचार्ज न बेवजह ही उसे पीटा है। उसने बुधवार को वार्ता के दौरान सीओ से इसकी शिकायत की। व्यापारी लाखन ने भी सीओ को बताया कि चौकी इंचार्ज उससे ग्राहकोेें से पहचान पत्र लाने की बात कहते हैं और ऐसा न करने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं।