ढखेरवा नानकार में हुई घटना से गांव में तनाव, पुलिस का डेरा
दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों सहित चार तमाशबीन भी घायल
निघासन। ग्राम ढखेरवा नानकार में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव व फायरिंग भी हुई। करीब घंटे भर तक चले इस संघर्ष में दोनों पक्षों के दर्जन भर लोगों के अलावा चार अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को किसी तरह भीड़ से निकाल उन्हें अपनी जीप से सीएचसी भर्ती कराया। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।
पुलिस चौकी पढुआ के गांव ढखेरवा नानकार निवासी रामदयाल ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में पड़ोसी नंद किशोर ने घर के पड़ोस में पड़ी जमीन पर जबरन दीवार बना ली। रामदयाल के बेटे धनंजय ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। रामदयाल जब बुद्धवार दोपहर घर लौटा तो दीवार तोड़ने लगा। इस पर नंद किशोर से मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में विवाद ने विकराल रूप ले लिया और मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों में करीब एक घंटे तक ईंट पत्थर चले। इस झगडे़ में रामदयाल पक्ष से छत्रपाल, रामू, शिवकुमार, धनजंय, अशोक, नकचनिया व नंद किशोर के पक्ष से चुन्नी, चुन्ना, रमाशंकर, कल्लू घायल हो गए। इसी बीच वहां जुटी ग्रामीणों की भीड़ में शामिल मुराद अली, अयूब, मुस्ताक आदि लोग भी ईंट पत्थर लगने से घायल हो गए। घटना के समय मौजूद बाबू कुरैशी का पुत्र जाबिर नाक पर पत्थर लगने से बेहोश हो गया। पुलिस जीप में उसे लादकर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए चौकी इंचार्ज एसके पटेल वहीं कैंप कि ए हुए हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।