अब पानी को तरसेंगे शहरी
लखीमपुर खीरी। भयंकर गर्मी में बिजली ने लोगों को तगड़ा झटका दिया है। गर्मी से राहत दिलाने में बिजली ही सबसे बड़ा सहारा है उसमें भी दो घंटे कटौती और बढ़ा दी गई है। विभाग के अनुसार अब शहरी क्षेत्रों में 16 घंटे और और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 घंटे बिजली मिलेगी।
शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली देने का विभाग का दावा खोखला साबित हो गया है। हालत यह है, कि बिजली कब आए, कब चली जाए किसी को पता नहीं। मंगलवार रात तीन बजे बिजली चली गई फिर सुबह पांच बजे तक नहीं आई। लोग रात में अपनी छतों पर टहलते रहे। सुबह फिर लगभग आठ बजे बिजली चली गई, रात में बिजली जाने से लोग सो नहीं पाए। यह हाल पिछले रोस्टर का है। बुधवार को विभाग ने नया रोस्टर जारी किया है। उसके अनुसार अब मुख्यालय पर सुबह नौ बजे से चार बजे तक तथा शाम को आठ बजे से पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति की जाएगी। रोस्टर के हिसाब से अब शहरी क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिलेगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्र दस बजे से सुबह आठ बजे बिजली मिलेगी। मुख्यालय पर कटौती का जो रोस्टर निर्धारित किया गया है, इससे लोगों को पानी की खासी दिक्कत हो जाएगी। मुख्यालय पर सुबह पांच बजे से नौ बजे तक कटौती होगी। यह वह समय होता है, जब लोगों को पानी की आवश्यकता होती है। सुबह लोगों को स्नान से लेकर खाना बनाने तक पानी की आवश्यकता होती है। शहर में लगभग 60 प्रतिशत लोग नगर पालिक की जलापूर्ति के सहारे हैं। इसके अलावा अधिकतर घरों में जेटपंप लगे हैं, वह भी बिजली के सहारे ही हैं। सुबह बिजली नहीं होगी तो लोगों को पानी नहीं मिलेगा। अवर अभियंता मनोज पुष्कर ने बताया कि रोस्टर लखनऊ से निर्धारित किया गया है। यहां गड़बड़ी की स्थिति में ही कटौती की जाती है।