पलियाकलां। शहर से अपने क्लीनिक मझगईं जा रहे एक चिकित्सक मार्ग दुर्घटना में जख्मी हो गए। उन्हेें जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।
शहर निवासी चिकित्सक आरके अवस्थी मझगई कस्बे में प्रेेक्टिस करते हैं। वह सोमवार को बाइक से अपने क्लीनिक जा रहे थे कि नौगवां कस्बे के पास पलिया निघासन मार्ग पर एक व्यक्ति अचानक सामने आ गया। चिकित्सक उसे बचाने के प्रयास में बाइक समेत गिर पड़े। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें सघन इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।