गोला गोकर्णनाथ। टहलने निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितयों में हैदराबाद थाने से कुछ दूर खड्ड में घायलावस्था में मिला।
मनीष पुत्र नंद किशोर रस्तोगी ने बताया कि वह कोतवाली के सामने सुंदर स्टोर पर काम करता है। दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर आकर मोहम्मदी रोड पर टहलने के लिए गया था। सेठानी अहाते के सामने पीछे से आ रहे चार युवकों ने उसके निकट आकर तंबाकू जैसी कोई चीज रगड़ी जिससे वह बेहोश हो गया। रात लगभग दो बजे उसे जब होश आया तो उसने खुद को सड़क किनारे एक गहरे खड्ड में पाया। उसके काफी चोटें आई हैं। थाने पर उसने सिपाहियों को आपबीती सुनाई तो सिपाही अरविंद कुमार यादव ने उसके घर तक सूचना पहुंचवाई। थाने पहुंचे परिवार वाले मनीष को घर ले आए। मनीष का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
हैदराबाद थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि मनीष नशे की लत का शिकार मालूम होता है लेकिन वह आठ किलोमीटर दूर थाने तक कैसे पहुंचा, शरीर पर चोटें कहां से आई इसके बारे में वह नहीं बता सका।