खजुरिया। कस्बे के प्रहलाद मिश्रा के घर में चोरों ने पिछले दरवाजे से घुसकर एक बक्सा पार कर दिया। बताया गया है कि बक्से में 30 हजार रुपये की नगदी, सोने का हार, कंगन, टीका, मंगल सूत्र, पायल व कपड़ा रखा था। इसकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है। खाली बक्सा उस्मान अंसारी के खेत में पड़ा पाया गया है। बताते हैं कि चोरों ने यहीं बक्से को खोला है। सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।