आग की चपेट में आकर ग्रामीणों के भी घर जले
शारदानगर। चुनावी रंजिश के चलते एक प्रधान का घर फूंक दिया गया, जिसकी चपेट में आकर कई ग्रामीणों के भी घर जल गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया। चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
ग्राम पंचायत ओदारा के प्रधान बृजकिशोर सिंह के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में आकर अर्जुन, नेपाली सिंह, सुरेश सिंह, राजेश, जयप्रकाश, छोटेलाल, विनोद के घर जल गए। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। एहतियातन शारदानगर व महेवागंज चौकी पुलिस गांव में तैनात की गई है। पीड़ित प्रधान बृजकिशोर ने गांव के ही विपक्षी जगदीश पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई। हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया।