एक माह बीता, लापरवाह हुए अधिकारी, फरियादी परेशान
लखीमपुर खीरी। एक माह से अधिक समय से जिले में मुख्य विकास अधिकारी के खाली पद पर अभी तक किसी की नियुक्ति न होने से विकास विभाग से संबंधित जहां तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं विकास भवन में मौजूद अन्य विभागों के अधिकारी भी समय से कार्यालय नहीं बैठ रहे हैं।
बताते चलें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के कुछ दिन बाद ही शासन ने यहां के मुख्य विकास अधिकारी सत्यभान का स्थानांतरण कर दिया था। उन्हें रिलीव हुए भी एक माह से अधिक समय गुजर गया, लेकिन शासन ने उनके स्थान पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं की है। इसके चलते पिछले एक माह से विकास विभाग के ‘मुखिया’ का पद खाली पड़ा है। हालांकि नये सीडीओ की नियुक्ति न होने तक जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने डीडीओ दिनेश कुमार को सीडीओ को चार्ज दिया है, लेकिन इसके बाद भी जिले में विकास का पहिया तेजी से नहीं घूम पा रहा है। यही नहीं सीडीओ की कुरसी खाली पड़ी होने के कारण विकास भवन परिसर में मौजूद अन्य विभागों के अधिकारी बहुत कम ही अपने दफ्तर में बैठ रहे हैं, जिसके चलते दूर दराज इलाके से विभिन्न कार्य कराने पहुंचे ग्रामीण निराश होकर लौट रहे हैं। पिछले दिनों विकास भवन में पेयजल व सफाई की समस्या को लेकर कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन तथा एक कर्मचारी द्वारा विकास भवन में की गई तोड़फोड़ तथा सपा नेता द्वारा डीपीआरओ दफ्तर में साथियों सहित घुस कर कथित तौर पर उन्हें धमकाने आदि की घटना को भी कहीं न कहीं से लोग सीडीओ की नियुक्ति न होने से जोड़ कर देख रहे हैं।