शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के बावत डीएम ने दिए टिप्स
लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम को अधिकारी गंभीरता से लें। विकास कार्यक्रमों की अभी से तैयारी शुरू कर दें। हर कार्य का माइल स्टोन, समय सारणी आदि भी तैयार करने के साथ उसी के हिसाब से गुणवत्ता युक्त कार्य करें। शासन तथा उनके स्तर से इसकी चेकिंग भी होगी। लापरवाही मिलने पर दोषी अधिकारी को हर हाल में दंडित किया जाएगा।
कलक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा शासन की नई योजना डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना की जिला स्तरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए शासन का एजेंडा आया है। जिसमें वित्तीय संसाधन जुटाए जाने तथा भारत सरकार की फ्लैग्स स्कीमों पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि उद्योग, अवस्थापना, लोक निर्माण, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, ग्राम्य विकास, सिंचाई, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नगरीय सुविधाएं तथा श्रम आदि 13 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है। इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य करना है। संबंधित अधिकारी प्रत्येक कार्य के लिए माइल स्टोन, समय सारणी व अनुश्रवण के लिए प्रारूप तैयार कर लें। अगले माह से इन्हीं बिंदुओं का नियमित अनुश्रवण होगा।
डीएम ने कहा कि समग्र ग्राम विकास योजना तथा डा. अंबेडकर ग्राम सभा विकास योजना को समाप्त करते हुए प्रदेश सरकार ने राजस्व ग्रामों के चहुमुखी विकास के लिए डा. राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना लागू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन राजस्व ग्रामों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है जो विकास की आधारभूत सुविधाओं यथा संपर्क मार्ग, ग्रामीण विद्युतीकरण, पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय आदि से वंचित हो। इस मौके पर जिला अर्थ संख्या अधिकारी संजीव बघेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास शर्मा, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वियोधन, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौैजूद रहे।