अभद्रता करने वाले खेत स्वामी पर कार्रवाई की मांग
निघासन। सड़क पर मिट्टी डाल रहे मनरेगा मजदूरों को एक खेत स्वामी ने खदेड़ दिया। नाराज मजदूराें ने फावड़ा हाथ में लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गांव दुर्गापुरवा से जुलाहन पुरवा तक मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है। सड़क किनारे जुलाहन पुरवा के कई किसानों ने सड़क पाटने से मना किया। न मानने से नाराज किसानों ने मजदूरों को हड़काते हुए खेत से भगा दिया । मजदूर फावड़ा हाथ में लहराते हुए तहसील पहुंचे और एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। एसडीएम द्वारा खेत स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर ही मजदूर शांत हुए ।