निष्ठा व ईमानदारी के साथ जनगणना कार्य करने के दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी। प्रदेश के अपर आयुक्त ग्राम्य विकास रणवीर प्रसाद ने सायं यहां प्रदेश में एक जून से शुरू हो रही भारत सरकार की सामाजिक, आर्थिक विकास जनगणना कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की।
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि यह गणना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। आगे इसी गणना के आधार पर देश के सर्वांगीण विकास का खाका तैयार होगा। अगर यह गणना ठीक ढंग से नहीं हुई तो इसके उद्देश्य की पूर्ति में काफी दिक्कतें आगे आएंगी। इस लिए इस जनगणना कार्य तथा उसकी मानीटरिंग में लगे अधिकारी, कर्मचारी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि एक जून से इस जनगणना कार्य का शुभारंभ होना है। इस लिए अभी से इसकी बारीकियों तथा उस दौरान आने वाली दिक्कतों से निपटने के सभी इंतजाम पूरे कल लिए जाएं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार तथा एसडीएम सदर राजेद्र यादव के अलावा सभी बीडीओ व तहसीलदार भी मौजूद रहे। अपर आयुक्त ग्राम्य विकास/भारत सरकार की ओर से स्टेट कोआर्डिनेटर श्री प्रसाद ने इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा जनगणना की तैयारियों आदि की भी समीक्षा की।