एक दुकान का लाइसेंस निरस्त, तीन का निलंबित
लखीमपुर खीरी। डीएम के निर्देश पर इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित खाद दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारियों व एसडीएम ने छापे मारकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों से खाद के 11 नमूने भरे गए। स्टाक रजिस्टर में अनियमितता पाए जाने पर चार दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें एक दुकान का लाइसेंस निरस्त किया गया है।
बार्डर पर तस्करी की सूचनाओं के मद्देनजर अभियान चलाकर पलिया व निघासन तहसील क्षेत्र में खाद दुकानों का निरीक्षण किया गया। निघासन तहसील में जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह व एसडीएम रक्षपाल सिंह ने संयुक्त रूप से नौ दुकानों का निरीक्षण कर नमूने भरे। वहीं पलिया तहसील में डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंह व एसडीएम मनोज कुमार पांडे ने 10 दुकानों का निरीक्षण कर नमूने भरे। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अनियमितता पाए जाने के चलते निघासन क्षेत्र की कुमार फर्टिलाइजर मोतीपुर का लाइसेंस निरस्त किया गया है। वहीं नानक खाद भंडार व किसान खाद भंडार सिन्हौना के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। जबकि पलिया क्षेत्र की गुरुनानक फर्टिलाइजर नौरंगपुर का लाइसेंस निलंबित किया गया है।