एक बच्चे की मौत, सात लोग झुलसे
मोहल्ला गणेशनगर में खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी। मोहल्ला गणेशनगर में गैस लीकेज से भड़की आग की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहल्ला गणेशनगर निवासी अजय कुमार आबकारी विभाग में हैं। सुबह उन्होंने गैस सिलेंडर बदला था, कुछ देर बाद जैसे ही लाइटर जलाया, अचानक पूरे कमरे में आग भड़क उठी। इससे अजय कुमार व उनकी पत्नी आरती देवी के अलावा बच्चे तीन वर्षीय मुस्कान, दो वर्षीय अनमोल भी झुलस गए। साथ ही अजय के भाई राजबब्बर के बच्चे आठ वर्षीय रिचा, डेढ़ वर्षीय गोलू व उनकी पत्नी 26 वर्षीय बबिता भी आग की चपेट में आ गईं। कमरे में मौजूद 10 वर्षीय कनक पुत्री शशिकिरण भी झुलस गई। सभी को जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। देर शाम गोलू की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।