चौकी पर धावा बोला, आरोपी को हिरासत से छुड़ाया, पुलिस की जीप तोड़ी
पांच पुलिस कर्मी समेत दस लोग घायल, बीचबचाव करने वाले भी जख्मी
बरवर/पसगवां (खीरी)। पेड़ कटान मामले में वन कर्मियों के साथ मारपीट के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करने से भड़के दिलावर नगर के ग्रामीणों ने मंगलवार को बरवर चौकी का घेराव कर दरोगा के साथ मारपीट की और आरोपी को छुड़ा लिया। सूचना पर गांव गए एसओ की जीप को ग्रामीणों ने तोड़ दिया। ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष में दरोगा समेत पांच पुलिस वाले और करीब इतने ही ग्रामीण जख्मी हो गए। बीचबचाव करने वाले ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
मालूम हो कि 17 मई को 30 सागौन के हरे पेड़ काटे जाने की सूचना पर वनरक्षक ओपी वर्मा अन्य कर्मियों के साथ मौके पर गए तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया था। वन रक्षक ने रामशंकर, गौरीशंकर, पूर्णमासी, देवीदास, दीना समेत 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बरवर पुलिस मंगलवार को मड़ैया दिलावर नगर से रामासरे को गिरफ्तार कर लाई। इससे गुस्साए ग्रामीण चौकी आ धमके और पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीण रामासरे को छुड़ा ले गए। संघर्ष में चौकी इंचार्ज आरके शर्मा के अलावा सिपाही कुमार गौरव, अनुज, उपेंद्र, होमगार्ड विमलेश वाजपेयी, जबकि ग्रामीणों में से सुखदेव, मकसून, रामशंकर, गौरीशंकर, सोखा आदि जख्मी हो गए। बीच बचाव करने वालों में जमाले, रामपाल, असलम, नाजिम, नौशे, विरासत के चोटें आई हैं।
आरोपी को छुड़ा ले जाने की सूचना पर एसओ राम औतार यादव और सीओ आरएस गौतम, एसएसआई रामसिंह पवार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। हमलावरों ने वहां भी पुलिस पर हमला बोल जीप के शीशे तोड़ डाले। सीओ का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसओ पसगवां रामऔतार यादव ने बताया कि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।