भीषण गर्मी में बिजली के नए शेड्यूल से दिक्कतें और बढ़ीं
चौबीस में सिर्फ दस घंटे ही मिल रही है बिजली
सिटी रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी। भीषण गर्मी में बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आम आदमी की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। रही सही कसर ने कटौती के नए शेड्यूल ने पूरी कर दी है। हालत यह है कि इसके प्रति लोगों में इस कदर गुस्सा है कि जो किसी भी दिन फूट सकता है।
नए शेड्यूल के तहत अब रात तीन बजे से सुबह पांच बजे तक तथा दिन में तीन बजे से शाम सात बजे तक इसके बाद रात 10 बजे से 11 बजे तक कटौती की जाती है। यानि 24 घंटे में सिर्फ दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है। कटौती के अलावा लोकल फाल्ट के चलते भी कई घंटे बिजली गायब रहती है।
भीषण गर्मी में रात में नींद पूरी न होने और दिन में बिजली न रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में काम काज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उद्योग और व्यापार भी चौपट हो रहे हैं। कुल मिलाकर नए शेड्यूल से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त होकर रह गया है।
कटौती मुख्यालय से तय होती है
बिजली कटौती का समय शक्ति भवन से निर्धारित होता है। यह अधिकार केवल पावर कारपोरेशन के चेयरमैन का है। बिजली कटौती कंट्रोल से होती है। जब कोई कटौती के समय से होने वाली दिक्कतों के बारे में अवगत कराता है, तो हम उसका प्रतिवेदन पावर कारपोरेशन को अग्रसारित कर देते हैं। कटौती का शेड्यूल बदलने का हमें अधिकार नहीं।
बृज मोहन,
अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खंड प्रथम)।