लखीमपुर खीरी। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें शिक्षामित्रों का विनियमितीकरण कराने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने बताया कि विधान सभा चुनाव में शिक्षामित्र शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद पर विनियमिती करण करने का वादा किया गया था। शिक्षामित्रों ने मांग की है कि अतिशीघ्र शासनादेश जारी कराने की कृपा करें।