खीरी को दूसरे जिलों से मिले 200 सिपाही
ट्रेनिंग को 50 महिला सिपाहियों की आमद
सिटी रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी। पुलिस विभाग में सिपाहियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। पड़ोसी जिले में पोस्टिंग का आप्शन मिलने के बाद खीरी में तैनात करीब 300 सिपाहियों का तबादला दूसरे जिलों में कर दिया गया है। वहीं दूसरे जिलों से करीब 200 सिपाही खीरी को मिले हैं। वहीं 50 महिला सिपाही ट्रेनिंग को अन्य जिलों से खीरी भेजी गई हैं।
मालूम हो कि सपा सरकार ने सिपाहियों को उनकेे गृह जनपद के पड़ोस के जिलों में तैनाती कराने की सुविधा दी है। इसके बाद से जिले के सिपाहियों में होड़ मच गई है। करीब 300 सिपाहियों ने अपने गृह जनपद के निकटवर्ती जिलों में तबादला कराया है। इसके बाद से सिपाहियों की आवाजाही शुरू हो गई है, क्योंकि दूसरे जिलों से करीब 200 सिपाही खीरी में आमद कराएंगे। एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी जाने वाले सिपाहियों की तुलना में आने वाले सिपाहियों की संख्या कम है। इसलिए सभी को रिलीव नहीं कर रहे हैं। उम्मीद है कि जिले को अभी और सिपाही मिल जाएंगे।
बाक्स
दो दरोगा के तबादले रुके
करीब एक पखवाड़ा पूर्व खीरी जिले में तैनात दरोगाओं के ताबदले सीतापुर व हरदोई जिलों में किए गए थे। इनमें मितौली एसओ महेंद्र प्रताप और डीसीआरबी में तैनात दरोगा रवि श्रीवास्तव का तबादला रुक गया है।