एक मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दर्ज की रिपोर्ट
दूसरे मामला झांड-फूंक का, डाक्टरों ने बताया जहर
अमर उजाला नेटवर्क
लखीमपुर खीरी/मितौली। अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत हो गई। मरने वाली दोनों महिलाएं मितौली थाना क्षेत्र की हैं। एक मामला झाड़-फूंक का बताया जा रहा है, तो दूसरे मामले में मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मितौली थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मननगर निवासी श्रीपाल की पत्नी 25 वर्षीय सुमन की हालत बिगड़ने पर बीते 19 मई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इलाज के दौरान रविवार की अल सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका के ससुर प्रह्लाद ने बताया कि उनकी बहू काफी समय से बीमार थी। इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ, तो उसे मोहम्मदी क्षेत्र के गांव सैदापुर में झाड़-फूंक कराने ले गए थे। बताते हैं कि झाड़-फूंक के दौरान उसकी हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल ले आए। डाक्टरों ने जहर खाने की आशंका व्यक्त की है।
कस्ता। मितौली थाना क्षेत्र के गांव नगरा निवासी सुरेंद्र भार्गव की पत्नी 35 वर्षीय कांती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के भाई संदीप निवासी ढखिया थाना महोली, सीतापुर ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
बताते हैं कि बीते शनिवार की रात नगरा गांव निवासी सुरेंद्र के घर में अचानक आग लग गई। गांव वाले आग बुझाने के लिए उसके घर पहुंचे, तो आग बुझाने के दौरान महिला का शव मिला। ग्रामीणों के पूछने पर सुरेंद्र ने भी पत्नी की मौत के कारणों की जानकारी से इंकार किया। दूसरे दिन जानकारी पाकर मायके वाले भी पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाया। बताते हैं कि सुरेंद्र की शादी 1993 में कांती के साथ हुई थी, जिसके दो साल बाद छुड़ौती हो गई थी। ढाई साल बाद फिर से एक साथ रहने लगे थे।