50 फीसदी अनुदान पर किसानों को मिलने थे कृषि यंत्र
आरोप, अर्से से प्रतीक्षारत किसानों को मिली मायूसी
सिटी रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी। कृषक सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड से जुड़े किसानों के लिए आए कृषि यंत्र ‘हैरो’ के वितरण में धांधली का आरोप है। आरोप है कि शनिवार की शाम को कुल 14 कृषि यंत्र आए थे, जिसके कुछ देर बाद ही सभी कृषि यंत्र रातो-रात गायब हो गए। सामिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंह का आरोप है अर्से से प्रतीक्षारत किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी, बल्कि कायदे ताक पर रखते हुए रातो-रात चहेतों को कृषि यंत्र उठवा दिए गए। मामले की शिकायत जिला गन्ना अधिकारी राजेश मिश्रा से की गई है।
किसानों को उन्नत बनाने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर 50 फीसदी या अधिकतम 30 हजार का अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। बताते हैं कि गन्ना विकास परिषद खंभारखेड़ा ने सहकारी गन्ना समिति में 14 ‘हैरो’ भेजे थे, जिसमें तीन हैरो 16 डिस्क और 11 हैरो 14 डिस्क के थे। आरोप है कि 60 किसानों के फार्म अर्से से जमा हैं, बावजूद प्रतीक्षारत किसानों को हैरो न देकर बिना फार्म वाले किसानों को हैरो दिए गए हैं। डायरेक्टर रामचंद्र वर्मा निवासी कालाडुंड ने कहा कि पारदर्शिता के साथ वितरण कराना चाहिए था, लेकिन गुपचुप तरीके से वितरण किया गया। इससे किसानों में असंतोष व्याप्त है।
बाक्स
आरोप निराधार हैं, दिन रहते ही वितरण कराया गया था। किसानों की संख्या अधिक थी, जबकि हैरो 14 ही मिले। ऐसे में सभी किसानों को लाभ नहीं दिया जा सकता। हालांकि और कृषि यंत्रों के लिए डिमांड की गई है।
बृजेश कुमार पटेल, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खंभारखेड़ा