केंद्रीय भूतल मंत्री बेहजम ब्लाक के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
सिटी रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी। केंद्रीय भूतल परिवहन व राज मार्ग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखीमपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह कस्ता विधानसभा क्षेत्र के बेहजम ब्लाक के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी रामेंद्र जनवार ने बताया कि जितिन प्रसाद सुबह 10 बजे अपने शाहजहांपुर स्थित आवास से चलकर मोहम्मदी, अमीरनगर और कैमहरा होते हुए ग्राम गुठला पहुंचेंगे। इसके बाद वह ग्राम बेल, परसेहरा खुर्द, नौरंगपुर, अतरौली, व लौका गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मुलाकात करेंगे।
रामेंद्र जनवार ने बताया कि जितिन प्रसाद शाम को कैमा खुर्द, नगरा, सोनौरी, बिलरिया, पैला व कलीजपुर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों व आम जनता के साथ मुलाकात करेंगे।