शनिवार रात बजरंग प्लाईवुड फैक्ट्री में हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी। हाईवे पर रामापुर गांव के पास बजरंग प्लाईवुड फैक्ट्री में शनिवार रात ट्रक से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर अपने बहनोई के साथ जमीन पर सो रहा था।
खीरी थाना क्षेत्र के गांव हरिदासपुर निवासी 17 वर्षीय शिवपूजन रामापुर स्थित बजरंग प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार रात गाड़ी लोड करने के बाद वह और उसका बहनोई संतोष निवासी अटौहा मैदान के किनारे ही सो गया। इस दौरान एक ट्रक चालक ने बैक करते समय ध्यान नहीं दिया और ट्रक के पहिए शिवपूजन पर चढ़ गए। उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर संतोष ने भागकर जान बचाई।