जिस मिल के डीएम अध्यक्ष वह भुगतान में सबसे फिसड्डी
निजी क्षेत्र की अजवापुर चीनी मिल भुगतान में अव्वल
समीउद्दीन ‘नीलू’
लखीमपुर खीरी। जिले की सभी चीनी मिलों को पेराई बंद किए भले ही एक माह बीत चुका हो, लेकिन यह चीनी मिलें अभी भी किसानों का चार अरब से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान दबाए बैठी हैं। यह हाल तब है जब सुप्रीम कोर्ट किसानों को संपूर्ण बकाया भुगतान सात जुलाई तक कर देने के निर्देश दे चुकी है। इन निर्देशों के क्रम में निजी चीनी मिलों ने तो इस दिशा में कुछ प्रयास शुरू कर भी दिए हैं, लेकिन सहकारिता क्षेत्र की चीनी मिलों पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। भुगतान के मामले में संपूर्णानगर चीनी मिल सबसे फिसड्डी है, जबकि डीएम खुद इस चीनी मिल के अध्यक्ष हैं।
जिले में कुल नौ चीनी मिलें हैं। इसमे से दो चीनी मिलें संपूर्णानगर और बेलरायां सहकारिता क्षेत्र की हैं, जबकि सात चीनी मिलें पलिया, खंभारखेड़ा, गोला गोकर्णनाथ, कुंभी, गुलरिया, ऐरा खमरिया, अजवापुर निजी क्षेत्र की चीनी मिलें हैं।
यह बात दीगर है कि इस बार केन एक्ट के मुताबिक जिले की किसी भी चीनी मिल ने समय से किसानों का भुगतान नहीं किया, लेकिन सबसे अधिक खून के आंसू जिले की उन दोनों सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों ने ही रुलाए जिनसे शोषण की कम उम्मीद किसानों को थी।
भुगतान के मामले में निजी चीनी मिलों में अजवापुर सबसे आगे चल रही है। इस चीनी मिल ने 23 मार्च तक किसानों से खरीदे गन्ने का भुगतान उन्हें कर दिया है। भुगतान के मामले में सबसे पीछे सहकारिता क्षेत्र की संपूर्णानगर चीनी मिल चल रही है। यह मिल 23 मार्च को अपना पेराई सत्र बंद कर चुकी है, पर भुगतान के मामले में इस मिल ने किसानों को खून के आंसू रुलाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। यह मिल अब तक किसानों से 31 जनवरी तक खरीदे गन्ने का ही भुगतान कर सकी है। जिसके चलते अकेले इस मिल पर क्षेत्र के किसानों का 5379.84 लाख रुपये बकाया है। इसी तरह गोला मिल 15 मार्च, पलिया 14 मार्च, खंभारखेड़ा 13 मार्च, ऐरा 29 फरवरी, अजवापुर 23 मार्च, कुंभी 17 मार्च, गुलरिया 12 मार्च तथा सहकारिता क्षेत्र की बेलरायां चीनी मिल 29 फरवरी तक खरीदे गन्ने का ही भुगतान किसानों को कर सकी हैं। कुल मिला कर सभी नौ चीनी मिलें किसानों का चार अरब 88 करोड़ 80 लाख 45 हजार रुपये दबाए बैठी हैं।
000000
सुप्रीम कोर्ट ने सभी चीनी मिलों को तीन किस्तों में सात जुलाई तक संपूर्ण भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। संपूर्णानगर चीनी मिल प्रशासन ने शासन को इस आदेश से अवगत कराते हुए किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए बजट मांगा है। उसके मिलते ही किसानों को वह भुगतान कर देगी। निजी चीनी मिलों को भी शीघ्र किसानों का भुगतान करने संबंधी पत्र दिया गया है।
-राजेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी
000000
मिल बकाया भुगतान, लाख रुपये में
गोला 7254.65
पलिया 5204.78
खंभारखेड़ा 4591.63
ऐरा 6485.43
अजवापुर 5965.56
कुंभी 5053.35
गुलरिया 3129.59
बेलरायां 5815.62
संपूर्णानगर 5379.84
----------------------------------
कुल बकाया 48880.45 लाख रुपये