पीएनबी के ग्राहक सम्मेलन में रखीं समस्याएं
पलियाकलां। पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में आयोजित ग्राहक सम्मेलन में खातेदारों ने बैंक अधिकारियों के सम्मुख कई ज्वलंत समस्याएं और कठिनाइयां रखीं। अधिकारियों ने उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। बैंक के फील्ड महाप्रबंधक वीके ओयल ने मैगलगंज, निघासन, संपूर्णानगर और भीरा में बैंक शाखा खोलने को सर्वे कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने ग्राहकों की सेवा के लिए पलिया एवं मझगईं शाखा में विद्युत वाटरकूलर तत्काल लगाने के आदेश दिए। गरीब लड़कियों के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराने समेत तमाम सेवाओं में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पीएनबी के मंडल प्रमुख एनके मित्तल ने ग्राहकों की समस्याएं एक सप्ताह में दूर करने का आश्वासन दिया। ब्लाक प्रमुख जार्जी ने संपूर्णानगर में बैंक शाखा खोलने सहित किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने एवं तीन लाख से अधिक लोन पर अधिक ब्याज न लिए जाने की मांग की। गरीब बच्चों के लिए बैंक से सहायता दिलाने की बात भी उठाई। नगर के प्रमुख व्यवसाई दिनेश गुप्ता ने 70000 रुपये हैंडलिंग चार्ज लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। टीडीएस वापस न मिलने का भी मुद्दा उठाया। दलालों पर अंकुश लगाने को कहा गया। रामशंकर पांडेय मझगईं ने शाखा में एटीएम लगवाने, घनश्याम अग्रवाल ने भीरा में बैंक शाखा खोलने की मांग की। बहिलि चीनी मिल के मनोज मिश्रा और अशोक कुमार ने भी विचार रखे। इस अवसर पर पलिया ब्रांच मैनेजर एचके जुनेजा, मझगईं प्रबंधक राजेश कुमार सहित अन्य बैंक अधिकारी और कर्मचारी सहित अनेक ग्राहक मौजूद रहे।